
इंदौर. शराब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी की आत्महत्या के मामले में चर्चाओं में रही मुंबई की युवती इति तिवारी ने शुक्रवार को अपने अधिवक्ता के साथ अन्नपूर्णा थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस अब उससे पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ करेगी.
इति का नाम शुरुआती जांच में भूपेंद्र के करीबी संपर्कों में सामने आया था. पुलिस को शक है कि भूपेंद्र पर जिस ब्लैकमेलिंग गैंग ने दबाव बनाया, उसमें इति की भी अहम भूमिका हो सकती है. अब सरेंडर के बाद पुलिस उससे रघुवंशी की आत्महत्या से जुड़े सवाल पूछेगी. इति का नाम आने के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. सरेंडर की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने देर रात तक बयान लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच में बड़े नाम सामने आ सकते हैं. इति तिवारी से पूछताछ के आधार पर पुलिस अगली कड़ी तक पहुंचने का प्रयास करेगी.
