9 आरोपियों से 20 मोटरसाइकिल जब्त

सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र बैढ़न की पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुये 9 आरोपियों के कब्जे से 20 चोरी की मोटरसाइकिले जप्त करने में सफलता हासिल की है। इस गिरोह में दो बाल अपचारी भी शामिल हैं। पूछताछ के दौरान बाईक चोर गिरोह ने नई-नई बाईको को चलाने व शौक पूरा करने के लिए यह रास्ता अख्तियार किया।

एसपी मनीष खत्री ने उक्त बाईक चोरी का खुलासा करते हुये बताया कि कोतवाली क्षेत्र बैढ़न एवं माड़ा थाना क्षेत्र से आये दिन मोटरसाइकिलों की चोरी की शिकायतें मिल रही थी। जहां इसके लिए मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया और पुलिस की अलग-अलग टीमें भी बनाई गई। जहां सोनू साकेत और शनि कुमार से संदेह के आधार पर पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपियों ने दो बाल अपचारी सहित अपने अलावा पॉच अन्य आरोपियों के नाम बतायें। सभी आरोपियों को धरपकड़ कर हिरासत में लिया गया और बाईको के बारे में जानकारी ली गई। कुछ बाईक बेच दी गई थी और कुछ बाईक को छिपाकर रखा था। आरोपियों के कब्जे से 20 मोटरसाइकिले बरामद की गई। एसपी ने आरोपी एवं बाल अपचारी बालको के द्वारा नई-नई बाईको पर चलने एवं बाईको को बिक्री कर अपने शौक पूरा करने के लिए बैढ़न शहर के भीड़-भाड़ स्थान ट्रामा सेंटर, सब्जी मण्डी, मल्हार पार्क व न्यायालय परिसर में खड़ी मोटरसइकिलो को निशाना बनाते थे। इसके बाद बाईक सूनसान स्थान में ले जाकर नम्बर प्लेट निकाल चेचिस नम्बर घिस कर ग्राहक ढूढ़ते हुये सस्ते कीमतों में बेच दे रहे थे।

Next Post

सीधी जिले में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर रोक

Tue May 13 , 2025
सीधी।सीधी जिला अंतर्गत नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति के लिए समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है एवं भविष्य में अवकाश स्वीकृति पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगाया गया है। जारी आदेशानुसार प्रतिबंध अवधि में अवकाश हेतु सक्षम अधिकारी […]

You May Like