इंदौर: कनाड़िया थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे दो युवकों को दबोचा. दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.कनाड़िया पुलिस ने भूरी टेकरी मेन रोड पर गश्त के दौरान 28 वर्षीय विनोद बैरवा को संदिग्ध स्थित में रोककर तलाशी ली. उसके पास से खुरपी आकार का धारदार चाकू बरामद हुआ.
अवैध हथियार रखने पर उसे गिरफ्तार किया. इसी तरह टीपीएस 5 चोर बावड़ी, कनाड़िया रोड से पुलिस ने 24 वर्षीय संदीप को पकड़ा. उसके कब्जे से लंबी धारदार छुरी मिली. दोनों मामलों में कनाड़िया पुलिस ने धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.
