इंदौर: लसूड़िया क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक के साथ एक महिला ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. मृत कुत्ते की मौत का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी.35 वर्षीय प्रकाश सिसोदिया लसूड़िया थाना एफआरवी पर आरक्षक नरेंद्र वैस और आरक्षक देवेंद्र शर्मा के साथ ड्यूटी पर थे. इसी बीच दोपहर करीब 11.20 बजे वे बजरंग नगर, रुची सोया के सामने से गुजर रहे थे, जहां सड़क किनारे एक मृत कुत्ता पड़ा हुआ था.
इसी दौरान बजरंग नगर निवासी भारती चौधरी ने एफआरवी रुकवाई और बिना वजह गालियां देना शुरू कर दीं. महिला ने उसका कॉलर पकड़ लिया और थप्पड़ मारते हुए मृत कुत्ते के पास खींच ले गई. आरोप लगाती रही कि उसी ने उसके “छोरे” (कुत्ते) को मारा है.
इस दौरान एफआरवी में मौजूद दोनों आरक्षक बीच-बचाव के लिए उतरे तो महिला ने उन्हें भी धमकाया और फरियादी को जान से खत्म कर देने की बात कही. आरक्षक प्रकाश ने बताया कि मौके पर कुत्ते के आसपास खून नहीं था और वह पहले से मृत पड़ा हुआ था. उसे गंभीर चोट नहीं आई, इसलिए मेडिकल परीक्षण नहीं कराया. लसूड़िया पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
