मृत कुत्ते को लेकर महिला ने आरक्षक से हाथापाई की और दी धमकी

इंदौर: लसूड़िया क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक के साथ एक महिला ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. मृत कुत्ते की मौत का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी.35 वर्षीय प्रकाश सिसोदिया लसूड़िया थाना एफआरवी पर आरक्षक नरेंद्र वैस और आरक्षक देवेंद्र शर्मा के साथ ड्यूटी पर थे. इसी बीच दोपहर करीब 11.20 बजे वे बजरंग नगर, रुची सोया के सामने से गुजर रहे थे, जहां सड़क किनारे एक मृत कुत्ता पड़ा हुआ था.

इसी दौरान बजरंग नगर निवासी भारती चौधरी ने एफआरवी रुकवाई और बिना वजह गालियां देना शुरू कर दीं. महिला ने उसका कॉलर पकड़ लिया और थप्पड़ मारते हुए मृत कुत्ते के पास खींच ले गई. आरोप लगाती रही कि उसी ने उसके “छोरे” (कुत्ते) को मारा है.

इस दौरान एफआरवी में मौजूद दोनों आरक्षक बीच-बचाव के लिए उतरे तो महिला ने उन्हें भी धमकाया और फरियादी को जान से खत्म कर देने की बात कही. आरक्षक प्रकाश ने बताया कि मौके पर कुत्ते के आसपास खून नहीं था और वह पहले से मृत पड़ा हुआ था. उसे गंभीर चोट नहीं आई, इसलिए मेडिकल परीक्षण नहीं कराया. लसूड़िया पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.

Next Post

ग्रीन लॉजिस्टिक कॉनक्लेव-2025: सतत परिवहन को बढ़ावा दें- शुक्ला

Thu Dec 11 , 2025
भोपाल:उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल आज मिंटो हॉल में आयोजित ग्रीन लॉजिस्टिक कॉनक्लेव-2025 में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण-अनुकूल परिवहन, स्वच्छ ऊर्जा आधारित लॉजिस्टिक मॉडल और नए नवाचारों पर बल दिया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों और नीति-निर्माताओं ने हरित परिवहन तंत्र को आधुनिक स्वरूप देने, कार्बन उत्सर्जन में […]

You May Like