मुलताई: नेशनल हाईवे नागपुर रोड पे आरडी पब्लिक स्कूल के सामने बुधवार सुबह करीब 9 बजे हाईवे किनारे खडे ट्राले को टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,वहीं टेंकर चालक केबिन में फ़स गया। जिसे पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहां घायल का उपचार जारी है।
बताया जाता है नागपुर रोड पर आरडी स्कूल के पास बुधवार की सुबह करीब 9 बजे एक ट्राला सड़क किनारे खड़ा हुआ था, इस दौरान पीछे से कोलतार लेकर आ रहे टैंकर ने हाईवे पर खड़े ट्राले को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक मोहमद समीर केबिन में फंस गया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 100, संजीवनी 108 एंबुलेंस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। टैंकर चालक को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई, करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद स्टेरिंग में फंसे हुए चालक मोहम्मद समीर को बाहर निकालकर नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया गया।
