अंतर संभागीय एम एम जगदाले ट्रॉफी में उज्जैन ने नर्मदापुरम को हराया

नर्मदापुरम: अंतर संभागीय एम एम जगदाले ट्रॉफी 2025- 26 में तीसरे दौर के मुकाबले में उज्जैन संभाग ने नर्मदापुरम संभाग को पारी एवं 60 रन से शिकस्त देकर 7 अंक अर्जित किए । प्रतियोगिता में तीसरे दौर के मुकाबले एमपीसीए ग्राउंड पर खेले जा रहे है। नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट संघ सचिव प्रदीप तोमर ने बताया कि नर्मदापुरम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 164 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी।

जवाब में उज्जैन ने पहली पारी में 366 रन बनाए और 202 रनों की बढ़त लेकर नर्मदापुरम की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम महज 142 रनों पर आउट हो गई और उज्जैन संभाग ने मैच 60 रन एवं पारी से अपने नाम किया।उज्जैन के गेंदबाज रेहान खान को पहली पारी में 4 विकेट एवं दूसरी पारी में 7 विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच में बेस्ट फील्डर उज्जैन के आकर्ष शर्मा एवं नर्मदापुरम के सूर्यांश चौहान रहे।मैच के दौरान एमपीसीए के सिलेक्टर अंकित श्रीवास्तव,आब्जर्वर संजीव सक्सेना,अंपायर आशीष मिश्रा और महिला अंपायर शुभदा भोंसले एवं स्कोरर सचिन तिवारी मौजूद रहे। समापन अवसर पर एमपीसीए मैनेजिंग कमेटी के सदस्य अनुराग मिश्रा,जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोहर बिल्थरिया, जिला सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन राजपूत,नितेश राजपूत नर्मदापुरम और उज्जैन क्रिकेट टीम कोच, मैनेजर सहित ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहे।

Next Post

फूलों के साथ बांटे हेलमेट, एसपी ने दिया सुरक्षित यातायात का संदेश

Wed Dec 17 , 2025
खरगोन: जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक अभिनव पहल की शुरुआत हुई है। बुधवार को अभियान के दौरान गायत्री मन्दिर तिराहे पर एक संदेशात्मक दृश्य भी देखा गया। यहां एसपी रविंद्र वर्मा, एएसपी बिट्टू बघेल के साथ यातायात थाना प्रभारी ने न केवल बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग […]

You May Like