विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ी कांग्रेस

भोपाल, 15 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए अमर्यादित बयान के संबंध में मंत्री पर मामला दर्ज होने और न्यायालय में इस मामले की सुनवाई के बीच कांग्रेस मंत्री को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ी हुई है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।

श्री पटवारी ने कहा, ”भारत-पाक तनाव के समय प्रधानमंत्री ने पूरे देश को यह संदेश दिया था कि 140 करोड़ भारतीय एकजुट हैं और सेना के साथ हैं, परंतु जब उन्हीं की पार्टी का एक मंत्री सेना के सम्मान को ठेस पहुंचाता है, तब प्रधानमंत्री की चुप्पी और भाजपा का संरक्षण, इन संदेशों की गंभीरता पर सवाल खड़े करता है।”

उन्होंने इस मामले में सरकार की नीयत पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि श्री शाह का उच्चतम न्यायालय में जाना भाजपा की तरफ से उन्हें बचाने की एक सोची-समझी कोशिश प्रतीत होती है।

वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ”भाजपा के मंत्री विजय शाह जी पर कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज हुई है। जब विजय शाह जी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार पर अभद्र टिप्पणी करते हैं, तो भाजपा तुरन्त उनसे इस्तीफा ले लेती है। लेकिन जब वही मंत्री सेना की बहादुर अफसर पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, तो मुख्यमंत्री जी ‘मौन’ साध लेते है। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा के लिए ‘पार्टी पहले, देश बाद में’ का सिद्धांत ही सर्वोपरि है। मंत्री पद पर बैठा व्यक्ति यदि भारतीय सेना की बहादुर महिला अधिकारी के लिए ऐसी सोच रखता है, तो यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश और देश के लिए अपमानजनक भी है। ”

इसी बीच कांग्रेस ने घोषणा की है कि नेता प्रतिपक्ष श्री सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल कल राज्यपाल मंगुभाई पटेल से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा और उनसे मंत्री विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।

 

 

 

Next Post

यादव ने अमर शहीद स्व. सुखदेव की जयंती पर किया नमन

Thu May 15 , 2025
भोपाल, 15 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीद स्व. सुखदेव की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन किया है। डॉ यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि अमर शहीद स्व. सुखदेव का […]

You May Like