हादसों को दावत दे रही सलामतपुर की बिना रेलिंग नहर पुलिया, बेपरवाह विभाग

सलामतपुर। रायसेन जिले में भोपाल-विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर स्थित नहर की पुलिया हादसों के लिए खतरा बनी हुई है। इस पुलिया पर आज तक रेलिंग नहीं लगाई गई है, जिससे हर दिन हजारों वाहनों की आवाजाही जोखिम भरी बनी रहती है। आठ महीने पहले यहां कार नहर में गिरने से मां-बेटी की मौत हो चुकी है, जबकि हाल ही में एक ट्रक गिरने से हलाली पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को बार-बार चेताया गया, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने अब तक सुधार नहीं किए। पुलिया की मात्र एक फुट ऊंची दीवार रात में दिखाई नहीं देती, जिससे हादसे लगातार हो रहे हैं। प्रतिदिन करीब 10 हजार वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। ग्रामीणों ने पुलिया पर तीन फीट ऊंची रेलिंग लगाने और हाईवे को फोर लेन करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।

इनका कहना है

भोपाल विदिशा स्टेट 18 हाइवे के मेन रोड सलामतपुर की बिना रैलिंग वाली नहर पुलिया की वजह से प्रतिदिन वाहन चालक नहर में गिरकर हादसों का शिकार हो रहे हैं। जबकि इसी मार्ग से केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री प्रहलाद पटेल व वीआईपी का आवागमन होता रहता है। पूर्व में कई बार विभाग को पत्र लिखकर भी इस समस्या से अवगत करा चुके हैं। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

रघुवीर सिंह मीणा, सरपंच ग्राम पंचायत रातातलाई।

सलामतपुर मेन भोपाल विदिशा रोड सिंचाई विभाग की नहर के ऊपर बनी पुलिया पिछले कई वर्षों से अधिक समय से बिना रैलिंग की स्तिथि में पड़ी हुई है। जिसकी वजह से हादसे निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। अभी पिछले सप्ताह ही एक कार नीचे नहर में गिर चुकी है। जिसमें मां बेटी की मौत भी हो गई थी। उसके बाद भी विभाग रैलिंग की हाइट 3 या 4 फिट नही कर रहा है।

अशोक त्रिपाठी, समाजसेवी रातातलाई सलामतपुर।

स्टेट हाइवे 18 के सलामतपुर मेन रोड की नहर वाली पुलिया कई सालों से आधी अधूरी बनी हुई है। जिसकी वजह से पुलिया में रोज़ वाहन चालक गिरकर अपने हाथ पैर तुड़वा रहे हैं। इसके बाद भी विभाग के कानों में जूं तक नही रेंग रही है। अगर शीघ्र ही इस पुलिया का पुनः निर्माण नही किया गया तो स्थानीय नागरिक आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।

हमजा जाफरी, पूर्व उपसरपंच सुनारी सलामतपुर।

Next Post

सूखाकरार के ग्रामीणों ने देह व्यापार और नशे के खिलाफ उठाई आवाज, थाने में सौंपा ज्ञापन

Wed Oct 22 , 2025
सांची। रायसेन जिले के सूखाकरार गांव के ग्रामीणों ने गांव में फैल रही अवैध गतिविधियों के विरोध में सांची थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। सरपंच के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और गांव में बढ़ते देह व्यापार व नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने की […]

You May Like