
भोपाल। राजधानी में 1 अप्रैल से कलेक्टर की नई गाइड लाइन जारी होगी, जिससे अब आम आदमी को अपना मकान खरीदने में परेशानी बढ़ जाएंगी अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर भोपाल जिले के 3 हिस्सों में सर्वे किया जा रहा है. इसमें नगर निगम क्षेत्र, प्लानिंग एरिया और नान प्लानिंग एरिया शामिल हैं. इनमें सबसे अधिक रेट नगर निगम सीमा में आने वाली जमीनों के बढ़ेंगे.अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1443 स्थानों पर कलेक्टर गाइडलाइन के रेट बढ़ाए गए थे. इस बार 2800 से अधिक लोकेशन पर दाम बढ़ सकते हैं. जिन इलाकों में कलेक्टर गाइडलाइन में दरें बढऩी हैं, उनका सर्वे संपदा 2.0 साफ्टवेयर और एआई के माध्यम से किया जा रहा है. इसके साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारी ग्राहक बनकर भी किसान और बिल्डरों से जमीनों के रेट की जानकारी ले रहे हैं.
भोपाल में कलेक्टर गाइडलाइन 2025-26 का ड्राफ्ट संपदा 2.0 की वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया गया है. इसके अनुसार राजधानी के 2887 लोकेशन पर औसतन 18 प्रतिशत रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है.अगर गाइडलाइन का यह प्रस्ताव पास होता है तो भोपाल में बीते 15 साल में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी होगी. आखिरी बार 2011-12 में 31.50 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी.
