इंदौर: हीरानगर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कि तीन लोगों ने पूर्व में शादीशुदा महिला की उससे शादी कराई और फिर मिलकर उसके गहने व नगदी लेकर फरार हो गए.
मेघदूत नगर में रहने वाले 33 वर्षीय राजकुमार परमार ने थाने पहुंच कर पुलिस को बताया कि पूजा परमार निवासी बमुलिया मुच्छाली, मुकेश परमार निवासी जाबड़िया भील और संदीप परमार निवासी पाड़लिया ने आपसी साजिश के तहत यह वारदात की, आरोपियों ने विवाह के बाद मौका पाकर उसके जेवर और नकदी चोरी कर ली. मामले में हीरानगर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
