समिति से उठाया माल, राइस मिलर्स ने किया स्टॉक गायब

 

आयुषी राइस मिल की हेराफेरी उजागर

नवभारत, जबलपुर। राइस मिलर्स द्वारा लगातार गड़बड़ी और धांधली सामने आ रही हैं। जिसके चलते एक राइस मिलर ने पहले समिति से धान उठाने का एग्रीमेंट किया था। उनमें से कुछ लॉट का माल समिति से उठने के बाद मिलर्स द्वारा गायब कर दिया गया है। जिसके चलते राइस मिलर्स की हेराफेरी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार मनीष साहू द्वारा संचालित आयुषी राइस मिल का संचालन किया जाता है। जिसके द्वारा 30 – 30 आरओ का दो लॉट का एग्रीमेंट किया है। लेकिन नॉन की आईडी से 31 लॉट घट चुके है। परंतु मिलर्स के पास स्टॉक नहीं है। जबकि जो स्टॉक मिलर्स के पास रखा हुआ है उसमें समिति की पर्ची नहीं लगी हुई है। जिससे साफ पता चलता है कि मिलर्स ने माल उठाकर उसकी हेराफेरी कर दी है।

किसानों की लगी रहती है पर्ची

समर्थन मूल्य पर खरीदी होने के बाद जिन किसानों से धान खरीदी की जाती है,उनकी पर्ची बोरे में लगी होती है। वही माल समिति द्वारा राइस मिलर्स को दिया जाता है परंतु आयुषी राइस मिल द्वारा समिति से जो लॉट उठाया गया है, उस माल की हेरा फेरी कर मिलर्स द्वारा गायब कर दिया गया है। उसके बदले में जो माल मिलर्स के पास रखा हुआ है,उस पर किसानों की पर्ची नहीं लगी हुई है।

Next Post

हिट एंड रन: बेकाबू कार ने मासूम को रौंदा, मौत

Sat Jan 4 , 2025
पनागर ग्राम बरौदा में हुआ दर्दनाक सडक़ हादसा जबलपुर। पनागर थाना अंतर्गत ग्राम बरौदा में एक बेकाबू कार ने घर के बाहर खेल रहे एक मासूम को रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार रही कि हादसे में मासूम कई फीट दूर जाकर उछला और उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत […]

You May Like