भोपाल। टर्फ जोन प्रो-2, रोहित नगर में फुटसल टूर्नामेंट का शुभारंभ भोपाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह ने फुटबॉल किक मारकर किया. उद्घाटन मैच ट्रीमी एफसी ए और कोलार एफसी के बीच हुआ, जिसमें कोलार एफसी को हार मिली. सिंह ने युवाओं के लिए इस आधुनिक बहु-खेल मैदान की सराहना की और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.आयोजन में जे.पी. झवर, वी.के. शर्मा, शांतिलाल जैन सहित अनेक अतिथि मौजूद रहे.कार्यक्रम में खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया गया.
राजधानी में फुटसल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ
