राजधानी में फुटसल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

भोपाल। टर्फ जोन प्रो-2, रोहित नगर में फुटसल टूर्नामेंट का शुभारंभ भोपाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह ने फुटबॉल किक मारकर किया. उद्घाटन मैच ट्रीमी एफसी ए और कोलार एफसी के बीच हुआ, जिसमें कोलार एफसी को हार मिली. सिंह ने युवाओं के लिए इस आधुनिक बहु-खेल मैदान की सराहना की और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.आयोजन में जे.पी. झवर, वी.के. शर्मा, शांतिलाल जैन सहित अनेक अतिथि मौजूद रहे.कार्यक्रम में खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया गया.

Next Post

वसुधा समारोह में युवाओं से अपील पर्यावरण बचाइए, सवाल पूछिए

Sun Aug 3 , 2025
भोपाल।यदि बेहतर पर्यावरण चाहिए तो पानी बचाने जैसे आसान तरीक़े युवाओं को अपनाने होंगे.” यह संदेश शनिवार को हैल्पबॉक्स फाउंडेशन और केरियर ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘वसुधा – पर्यावरण एवं कला समारोह 2025’ में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पर्यावरणविद् और लेखक अभिलाष खांडेकर ने दिया. […]

You May Like