
झाबुआ। मप्र के इटारसी में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय शालेय आर्चरी गेम्स में भाजपा मंडल महामंत्री राज थापा की पुत्री लिवांशी थापा द्वारा आर्चरी में ब्राउंस मेडल (कास्य पदक) जीत कर इंदौर संभाग का नाम रोशन किया है।
लिवांशी का चयन नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता के लिए हुआ। उल्लेखनीय है कि बालिका झाबुआ के मॉडल स्कूल छापरी (रामा) में अध्ययनरत है। लिवांशी अब राष्ट्रीय स्तर पर मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगी। बालिका की इस गौरवमयी उपलब्धि पर स्कूल परिवार, परिजनों, रितेश्दारों, मित्रों और शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की है।
