घर की महिलाओं पर थी भैयालाल की बुरी नजर

मृतक के दो पुत्र एवं पत्नी ने गला दबाकर किया था हत्या, निवासी पुलिस ने अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने का किया दावा

सिंगरौली : निवासी चौेकी क्षेत्र के ग्राम महुआ गाव निवासी मृतक भैयालाल प्रजापति के संग्दिध हुई मौत का पर्दाफास करते हुये पुलिस ने इस अंधी हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दावा की है। पुलिस के अनुसार मृतक अपने घर की महिलाओं पर गलत नियत से देखता था। और घटना के दिन मृतक ने महिलाओं को छेड़ रहा था कि उसके पत्नी एवं दो़े पुत्रो ने देख लिया। जहा भैयालाल का गला दबाकर हाथ पैर बाध कुएं में फेक दिया। पुलिस ने मृतक के पत्नी एवं पुत्र का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर की गई है।घटना के संबंध में एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के अनुसार ग्राम महुआ गाव निवासी भैयालाल प्रजापति 1 दिसम्बर की रात 8 बजे झाडफूक करने निकला था। दूसरे दिन कि सुबह उसका शव कुएं तैरता हुआ मिला। भैयालाल का हाथ पैर कपड़े से बधा था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जॉच शुरू की पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुये संदिग्धो से पूछताछ शुरू कर दी इस दौरान मृतक की पत्नी जयमतिया प्रजापति के बच्चेदानी की समस्या थी जिसे मृतक घर की अन्य महिलाओ पर गलत नियत रखता था।

1 दिसम्बर को मृतक शराब के नषे मे धुत होकर घर की एक महिला को पकड़ने लगा। हल्ला गोहार होने पर मृतक की पत्नी जयमतिया, पुत्र बुद्धसेन प्रजापति एवं रामरहोस प्रजापति ने विरोध करने लगे। इसके बावजूद मृतक नही माना तो उसका गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी गई।और हाथ पैर बाधकर घर के कुछ दूर स्थित कुए में फेक दिया गया। एसडीओपी के अनुसार आरोपियों ने हत्या करना कबूल कर लिया है। उक्त कार्रवाई में एसडीओपी राहुल सैयाम, सरई थाना प्रभारी शेषमणि पटेल, निवास चौकी प्रभारी मनोज सिंह, निगरी चौकी प्रभारी विनय शुक्ला सहित अन्य पुलिस कर्मियों का योगदान सराहनिय रहा

Next Post

एक साथ गीता पाठ करके उज्जैन में बनेगा विश्व रिकॉर्ड

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आज से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मुख्यमंत्री और संस्कृति मंत्री होंगे शामिल गीतकार मनोज मुंतशिर भी आएंगे उज्जैन: भगवान श्री कृष्ण की शिक्षास्थली उज्जैन में 8 से 12 दिसंबर तक कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में गीता महोत्सव का […]

You May Like