शराबी युवक की अज्ञात जहर के सेवन से मौत ,पसरा मातम

बिछुआ थाना क्षेत्र का मामला

छिंदवाड़ा। बिछुआ थाना क्षेत्र के कूड़ई गांव में रहने वाले युवक बीते सात दिन पहले शराब के नशे में अज्ञात जहर का सेवन कर लिया। जिसके बाद आज उसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदि था

मिली जानकारी के अनुसार भादूलाल पिता जंगल टेकाम उम्र 50 वर्ष बिछुआ थाना क्षेत्र के कूड़ई गांव का रहने वाला है । मृतक ने 7 मई को दोपहर के वक्त शराब के नशे अज्ञात जहर का सेवन कर लिया था । परिजनों ने बेहोशी की हालत में उसे बिछुआ के शासकीय अस्पताल में ले गए लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में रिफऱ कर दिया गया था । जिला अस्तपाल युवक की गम्भीर अवस्था को देखते हुए उसे नागपुर रिफऱ किया गया लेकिन परिजनों ने उसे नागपुर न ले जाने के बजाय उसे चन्दनगांव के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया । युवक के सात दिन तक इलाज चलने के बाद आज उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है।

 

खेत मे रहता था युवक

 

परिजनों के मुताबिक मृतक अपने खेत मे रहता था। वह सुबह से शराब पीने का आदि था । वह अक्सर शराब के नशे में रहता था । जिस दिन उसने जहर का सेवन किया उस दिन भी वह शराब के नशे में था। उसने किन कारणों के चलते जहर का सेवन किया। यह तो मृतक की बता सकता था ।

——————————–

Next Post

मतदानकर्मियों की बस खड़े ट्रक में घुसी

Tue May 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल, मंदसौर में मतदान सामग्री जमा कर रहे लौट रहे थे   मंदसौर। मंदसौर में मतदानकर्मियों की बस खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में होम गार्ड जवान की मौत हो गई, […]

You May Like

मनोरंजन