
नवभारत न्यूज
खडवा। बिखरती कांग्रेस में ऊर्जा फूंकने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी खंडवा पहुंचे। गांधीभवन के हाल में बैठक सिमट गई। कार्यकर्ताओं की इतनी भीड़ भी समय के हिसाब से ठीक-ठाक थी। पटवारी कांग्रेसियों से कहने आए हैं कि महू में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खडगे जैसे लोग महू आ रहे हैं। इसमें कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी चाहिए। निमाड़ के चारों जिलों में सडक़ पर आने वाले छोटे-बड़े गांवों में हाथ जोडक़र कार्यकर्ताओं को महू आने का निमंत्रण देते नजर आए।
बड़ी बात उन्होंने कही कि कांग्रेस मे फिर जान फूंकने के लिए मार्च के अधिवेशन में कुछ नया होगा। अब नीचे से कांग्रेस मजबूत करेंगे। ग्राम पंचायत में कांग्रेस कमेटी का एक अध्यक्ष बनेगा। इसमें 25 लोगों की कमेटी बनेगी। जनपद,जिला पंचायत और सरपंच का चुनाव हम पार्टी आधार पर लड़ेंगे।
इसके साथ ही वार्ड में मोहल्ला कमेटियों का गठन करेंगे। इन प्रस्तावों पर मार्च में होने वाले कांग्रेस के अधिवेशन में मोहर लगेगी।
बीजेपी अंबेडकर विरोधी
45 साल के सारे ब्लॉक अध्यक्ष पूरे प्रदेश में बना रहे हैं। इसमें कांग्रेस पार्टी महिलाओं, युवाओं, एससी -एसटी को उचित स्थान देंगे। पटवारी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार कर्ज, क्राइम और करप्शन की सरकार है। बीजेपी की सोच दलित, अम्बेडकर, गांधी और इस देश की मूल मर्यादा विरोधी है।
बड़े नेताओं को एक विधानसभा
60 दिन लगातार हर बड़े नेता एक विधानसभा का पालक बनेंगे और संगठन को खड़ा करेंगे। अरूण यादव जैसे बड़े नेताओं को भी एक विधानसभा की जिम्मेदारी दी जाएगी। जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस परिवार को एक दूसरे से प्रेम करना सीखना पड़ेगा। एक दूसरे के साथ होना सीखना पड़ेगा। अब नए सिरे से पार्टी में बदलाव होंगे। अभी जो 3 साल से ज्यादा समय से पद पर हैं। अच्छा काम कर रहे हैं। उन्हें ऊपर भेजेंगे।
