
ग्वालियर। हरियाणा के गुरुग्राम में दो दिन पहले होटल व्यवसायी की हत्या कर फरार हुए सात बदमाशों को ग्वालियर के खेड़ापति कॉलोनी के पास रवि नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इनमें तीन बदमाश शार्प शूटर हैं। हरियाणा पुलिस लगातार इन बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी। आज दोपहर ग्वालियर की पड़ाव पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन सभी को पकड़ा गया है। ये बदमाश दो दिन से रवि नगर स्थित एक मकान में छिपे हुए थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस इन सातों को हरियाणा के लिए रवाना हो गई है। सीएसपी इंदरगंज रोबिन जैन ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम में 15 अप्रैल को दीपेंद्र उर्फ मोनू जाटोली नामक होटल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद से तीन शूटर और चार मददगार फरार थे।
