सीधी : जिले के प्रसिद्ध बढ़ौरा नाथ मंदिर में श्रावण मास में हर साल एक महीने तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। विडम्बना यह है कि तेज बारिश में मंदिर के समीप स्थित नदी के रपटे के ऊपर पानी आ जाने से श्रद्धालुओं की दिक्कतें बढ़ जाती हैं। बरसात में बढ़ौरा नाथ मंदिर की डगर कठिन हो जाती है।बताते चलें कि बढ़ौरा शिव मंदिर की ख्याति सीधी जिले के साथ ही अन्य समीपवर्ती जिलों में भी काफी ज्यादा है, इस वजह से यहां श्रावण मास में पूजा-अर्चना करने के लिये प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। जिनमें महिलाओं की संख्या सर्वाधिक होती है।
श्रावण मास में एक महीने तक मंदिर क्षेत्र में भव्य मेला का आयोजन भी होता है। श्रावण मास में श्रद्धालुओं की संख्या यहां सबसे ज्यादा बढ़ जाती है। इसी वजह से पुलिस को भी यहां सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ड्यूटी पर प्रतिदिन रहना पड़ता है। बरसात के दिनों में जब भी कुछ समय के लिये तेज बारिश हुई, मंदिर के समीप स्थित रपटे में पानी ऊपर आ जाता है। अभी दो दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने से रपटे के ऊपर से लगातार पानी बना हुआ है। ऐसे में श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में बड़ी बाधा भी बनी हुई है।
चर्चा के दौरान मेला क्षेत्र के कुछ व्यवसायियों ने बताया कि शनिवार एवं रविवार को लगातार बारिश होने से रपटा के काफी ऊपर से पानी बहना शुरू हो गया था। जिसके चलते यहां आने वाले श्रद्धालुओं को नदी पर बने रपटा के ऊपर से निकल रहे पानी में ही भगवान बढ़ौरा नाथ नाम लेकर जलाभिषेक करना पड़ा और अक्षत फूल भी नदी के पानी में अर्पित कर घर लौटना पड़ा।
मंगलवार से रपटा के ऊपर पानी का प्रवाह कम हुआ, जिसके बाद दो दिनों से यहां आने वाले श्रद्धालु रपटा के ऊपर बहते पानी के जोखिम के बीच से निकलकर मंदिर पहुंच रहे हैं। बारिश थम जाने के बाद आगे यदि आगे यदि तेज बारिश नहीं हुई तो संभावना है कि जल्द ही रपटा के नीचे पानी आ जायेगा। इसके बाद श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में बनी बड़ी बाधा दूर हो जायेगी। उधर कुछ श्रद्धालुओं का कहना था कि मंदिर के समीप स्थित रपटा के स्थान पर यदि ऊंचा पुल बना दिया जाए तो बरसात के दिनों में मंदिर पहुंचने में श्रद्धालुओं को सुविधा हो जायेगी।
नदी पर ऊंचा पुल बनाने की हो रही मांग
प्रसिद्ध बढ़ौरा नाथ मंदिर के समीप स्थित नदी तेज बारिश में जल्द उफान पर आ जाती है। यदि बारिश का दौर ज्यादा समय तक न चला तो रपटा के ऊपर आने वाला पानी कुछ समय बाद ही कम हो जाता है। किन्तु अभी दो दिनों तक तेज बारिश का दौरान बना हुआ था जिसके चलते यहां के नदी में बाहर से आ रहा पानी अभी कम नहीं हो रहा है। बरसात का मौसम है, यदि तेज बारिश फिर हुई तो रपटा के ऊपर जो पानी अभी कम हुआ है वह फिर से बढ़ा जायेगा। सावन के महीने में श्रद्धालुओं को अक्सर तेज बारिश के दौरान रपटा के ऊपर पानी आने से परेशानी उठानी पड़ती है। इसी वजह से नदी के ऊपर ऊंचा पुल बनाने की मांग कई सालों से की जा रही है लेकिन प्रशासनिक स्तर से इस पर अभी तक कोई प्रभावी पहल नहीं की गई है।