
मुरैना, 20 मई मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिला स्थित कूनो नेशनल पार्क की सीमा लांघकर पिछली चार मई से बाहर विचरण कर रही मादा चीता ‘वीरा’ मुरैना जिले के जौरा पहाड़गढ़ होते हुए ग्वालियर और मुरैना जिले की सीमा पर स्थित ग्राम भंवरपुरा में विचरण करते हुए देखी गयी है।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार मादा चीता वीरा ने कल बाग बाला गांव में बकरियों के झुंड पर चरवाहे के सामने ही झपट्टा मारा और तीन बकरियों को दबोचकर साथ ले गयी जिसमें से एक बकरी को अपना आहार बना डाला जबकि दो बकरी जख्मी हालत में पड़ी मिली हैं। चीता के आने की खबर से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है और वे अपने खेतों में झुंड बनाकर जा रहे हैं। कूनो नेशनल पार्क की टीम ने वहां पहुंचकर मादा चीता ‘वीरा’ की निगरानी शुरू कर दी है।