रिश्वत लेने वाला अकाउंटेंट कैमरे में रंगे हाथों कैद, कलेक्टर ने किया निलंबित

शिवपुरी। स्वास्थ्य विभाग के अकाउंटेंट का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए अकाउंटेंट को निलंबित कर दिया हैं। अकाउंटेंट रिटायर्ड एएनएम से उसकी पेंशन बनवाने के नाम पर 15 हजार की रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गया था।

जानकारी के अनुसार, पचावली स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम पुष्पलता पांडेय (30) जून को रिटायर्ड हुई थी। जिसके बाद वह अपना पेंशन बनवाने की कोशिश में लगी थी। इस दौरान जुलाई माह में स्वास्थ्य विभाग में अकाउंटेंट राम स्वरूप श्रीवास्तव से संपर्क किया था।

उसने काम करने के एवज में 15 हजार रूपए देने की बात कही थी। रिटायर्ड एएनएम ने भी सीएमएचओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने के फायदे को समझ और बिना भागदौड़ के पेंशन ऑनलाइन होने के लालच में अकाउंटेंट रामस्वरूप श्रीवास्तव घर बुलाकर 15 हजार रूपए की रिश्वत दे दी थी। इस दौरान किसी ने रिश्वत के रुपए देते हुए वीडियो बना लिया। जो बाद में वायरल हो गया गया।

स्वास्थ्य विभाग के अकाउंटेंट रामस्वरूप श्रीवास्तव के रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय रिषेश्वर ने कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के पास कार्रवाई का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अकाउंटेंट को निलंबित कर दिया हैं। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है।

Next Post

पीतांबरा पीठ पहुंचे प्रदेश के शिक्षा मंत्री उदयप्रताप सिंह ने की मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया। प्रदेश के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह सड़क मार्ग से दतिया पहुंचे। यहां वे सीधे पीतांबरा पीठ पहुंचे। जहां उन्होंने मां बगलामुखी की विशेष पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने […]

You May Like