होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल, मंदसौर में मतदान सामग्री जमा कर रहे लौट रहे थे
मंदसौर। मंदसौर में मतदानकर्मियों की बस खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में होम गार्ड जवान की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हैं। तीन गंभीर घायलों को सीतामऊ प्राथमिक केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा सुवासरा-मंदसौर रोड पर बसई के पास सुबह करीब 5.30 बजे हुआ।
सोमवार को चौथे चरण के चुनाव के बाद मतदान सामग्री जमा करवाने के लिए पोलिंग पार्टी मंदसौर पहुंची थी। सामग्री जमा करवाने के बाद आज सुबह 10 कर्मचारी निजी यात्री बस से घर लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया।
टआई कमलेश प्रजापति ने बताया कि हादसे में होमगार्ड के जवान की मौत हुई है। जवान मनोहर सिंह राजस्थान के राजसमंद जिले खिमखेड़ा का रहने वाले था।
हादसे में ये हुए घायल
राजेश पिता मोहनलाल
रामगोपाल पिता कन्हैया लाल राठौर
अनिल पिता राधेश्याम तिवारी
श्रवण पिता नरेंद्र कुमार जैन
कैलाश पिता गोवर्धन लाल गुर्जर
राजेंद्र पिता देवी प्रसाद श्रीवास्तव
दीप्ति पति राजेंद्र श्रीवास्तव
गोपाल पिता मंगस, निवासी बावड़ी खेड़ा चंदवासा
तेजमल पिता चिरंजीवी लाल मेघवाल, निवासी भवानी मंडी
गंभीर घायलों को सीतामऊ प्राथमिक केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कलेक्टर एवं एसपी ने जिला अस्पताल पहुंच कर बस दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के हाल चाल जाने और बेहतर इलाज के निर्देश दिए
मंदसौर। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने जिला अस्पताल मंदसौर पहुंचकर बस दुर्घटना में घायल चुनावी कर्मचारियों के हाल-चाल पूछे तथा सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिए की सभी कर्मचारियों का बेहतर तरीके से इलाज किया जाए। सुवासरा मंदसौर रोड पर राठौर कॉलोनी के पास बस और ट्राले की भिड़ंत में चुनावी ड्यूटी से आ रहे हैं, बस में सवार कर्मचारी घायल हो गया थे। घायलों को सुवासरा प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया। जिला अस्पताल में घायल कर्मचारी का इलाज चल रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चौहान द्वारा बताया गया कि, तीनों घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।