शातिर चोर 4.51 लाख के 24 मोबाइल समेत पकड़ाया
जबलपुर: जीआरपी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 24 मोबाइल कीमती करीब चार लाख इक्यावन हजार रूपये के जब्त किए गए है। पकड़ा गया चोर स्टेशनों एवं चलती ट्रेनों में रात के समय अंधेरे का फायदा उठाते शातिर चोर यात्रियों के मोबाइल पलक झपकते पार कर देता था।
जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सुश्री शिमाला प्रसाद, उप पुलिस अधीक्षक रेल लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में ट्रेनों में व स्टेशनों में चोरी करने वाले अपराधियों के विरूध्द चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान स्टेशन परिक्षेत्र की बारीकी से चैकिंग की जाकर शातिर मोबाइल चोर उमाशंकर उर्फ भोले शंकर मिश्रा पिता स्व. बद्री प्रसाद मिश्रा 38 वर्ष निवासी पटेल मौहल्ला ग्राम बरगी थाना बरगी जिला जबलपुर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 24 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल कीमती करीब 4,51,000 के जप्त किये गये हैं। जप्त मोबाइलों के मालिकों की तलाश की जा रही है। इस कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी जीआरपी जबलपुर बलराम यादव, निरीक्षक प्रभारी रेल सुरक्षा बल मो. इरफान मंसूरी उप निरीक्षक आकांक्षा सिंह, आरपीएफ उप निरी. अरविन्द सिंह, प्र.आर. अरूण तिवारी, अन्य का विशेष योगदान रहा।