खबर का असर
जबलपुर: शहर में करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गई एनएमटी यानी नॉन मोटराइज्ड ट्रैक अव्यवस्था की भेंट चढ़ चुके थे। इसी कड़ी में नौद्रा पुल से पुराने बस स्टैंड के बीच बनी एनएमटी के प्रवेश द्वार पर रेत गिट्टी के ढेर एवं दो और चार पहिया वाहनों का कब्जा था।
जिसे लेकर नवभारत द्वारा प्रमुखता से 23 सितंबर के अंक में खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद नगर निगम कुंभकरण की नींद से जागा और कमिश्नर प्रीति यादव के आदेश पर इस एनएमटी को कब्जे से मुक्त कराया गया। जिसे लेकर शाम के समय पैदल सैर करने वाले आम जनों में खुशी का माहौल है। हालांकि नगर निगम ने शाम के वक्त मुख्य द्वार पर पसरे अंधेरे को दुरुस्त करवाने में फिलहाल रुचि नहीं दिखाई है।
कराई जाएगी मॉनिटरिंग
नगर निगम से जुड़े अधिकारियों द्वारा आश्वासन भी दिया गया है कि उनके द्वारा शहर में मौजूद सारी एनएमटी की समय-समय पर मॉनिटरिंग भी कराई जाएगी जो इस एनएमटी को लंबे समय तक दुरुस्त रखने में मदद करेगा।