ओंकारेश्वर
सोमवती अमावस्या सोमवार को ज्योतिर्लिंग ओंकारजी महाराज
सजी हुई पालकी मे सवार होकर अपरान्ह चार बजे ओंकारेश्वर मंदिर से ढ़ोल धमाको के साथ निकले
कोटितीर्थ घाट पर विद्वान् पंडितो द्वारा पूजन अभिषेक सम्पन्न करवाया।
पवित्र नर्मदाजी मे नौका विहार करवाया गया।
ओंकार्मठ घाट से मुख्य बाजार से होते हुवे वापिस मंदिर पंहुचे।
मार्ग मे भक्तो ने पुष्प उड़ाकर कपूर आरती कर अभिवादन कर दर्शन किये