भोपाल। कैरियर कॉलेज के प्राणीशास्त्र विभाग ने छ: दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों ने भाग लिया. इसका उद्देश्य वर्मीकंपोस्टिंग और खाद बनाने के अन्य तरीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण देना रहा. इस मौके पर विषय विशेषज्ञ भैया धोटे ने छात्रों के साथ अपने ज्ञान को साझा किया. जिसमें वर्मीकंपोस्टिंग में गहन ज्ञान और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया. वर्मीकंपोस्टिंग के विभिन्न पहलुओं पर उन्होंने वर्मीकंपोस्टिंग इकाइयाँ स्थापित करना, केंचुआ प्रबंधन और खाद बनाने की तकनीको पर जानकारी दी. वर्मीकंपोस्टिंग के अलावा, कार्यशाला में खाद बनाने के अन्य तरीकों को भी शामिल किया गया. जिससे छात्रों को टिकाऊ अपशिष्ट प्रबंधन और जैविक खेती के तरीकों की व्यापक समझ मिली. कार्यशाला में अतिथि का स्वागत प्राचार्य डॉक्टर चरणजीत कौर और आभार विभागध्यक्ष डॉक्टर मानिक शर्मा द्वारा किया गया. विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर अंशुमाला चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में यह कार्यशाला संपन्न हुई. 24 से 29 मार्च तक वमींकंपोसिटंग पर कार्यशाला आयोजित की गई.
कैरियर कॉलेज में वर्मीकंपोस्टिंग पर छह दिवसीय कार्यशाला
