श्रृंगीरामपुर से कांवर में गंगाजल भरकर ला रहे कांवरिया

भिंड: महाशिवरात्रि पर्व नजदीक है। जिले से कांवड़िया उत्तरप्रदेश के श्रृंगीरामपुर से कांवड़ भरकर ला रहे हैं। वहीं कई शिव भक्त गंगाजल लेने के लिए श्रृंगीरामपुर जा रहे हैं। इसके अलावा शहर के बाजार में भी कांवड़ सजाने की सामग्री व्यापारियों के द्वारा बेची जा रही है।

मालूम हो कि हर साल महाशिवरात्रि पर्व से पहले जिले से बड़ी संख्या में शिवभक्त गंगाजल लेने के लिए श्रृंगीरामपुर जाते हैं। वहां पर कांवड़ में गंगाजल लेकर आते हैं और महाशिवरात्रि पर्व के दिन वे परिवार सहित मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का गंगाजल से अभिषेक करते हैं।

Next Post

शहर में दो पहिया ईवी के पार्ट्स व बैटरी के लिए महीनों का इंतजार

Mon Feb 24 , 2025
ग्वालियर: मार्केट में पहली बार ईवी के आने के बाद इसक बैटरी को लेकर सवाल उठे थे फिर इन्हें बनाने वालीं कंपनियों ने खुद को मार्केट में स्थापित करने के लिए दो से तीन साल की वारंटी दी और कहा कि इतने समय से पहले इनका कुछ नहीं बिगडेगा। इस […]

You May Like