श्याम लाल कॉलेज ने जीता बिट्स पिलानी हॉकी टूर्नामेंट का खिताब

पिलानी 22 सितंबर (वार्ता) दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्याम लाल कॉलेज ने फाइनल में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 5-0 से हराकर बिट्स पिलानी हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

राजस्थान स्थित बिट्स पिलानी के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में श्याम लाल कॉलेज की ओर से नंदकिशोर ने 2 और प्रत्यूष सिंह जग्गी, अभिषेक और हर्ष शर्मा ने एक- एक गोल किये ।

इसी टूर्नामेंट में हार्ड लाइन मैच में हंसराज कॉलेज ने मेजबान बिट्स पिलानी को 6-5 से ट्राइब्रेकर में हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्धारित समय में हंसराज कॉलेज और बिट्स पिलानी टीम के बीच मैच एक- एक गोल से बराबर रहा। हंसराज कॉलेज की तरफ से रविराज और बिट्स पिलानी की तरफ से अंकित ने एक-एक गोल किया। इसके बाद हुए ट्राइब्रेकर में हंसराज कॉलेज ने बिट्स पिलानी को 6-5 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

विजेता टीम श्याम लाल कॉलेज टीम को 25 हजार रूपये का तथा उपविजेता श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को दस हजार रुपये का ईनाम मिला।

 

Next Post

प्रियंका का बिहार प्लान तैयार, मोतिहारी से होगा चुनावी आगाज़

Mon Sep 22 , 2025
नयी दिल्ली 21 सितंबर (वार्ता) कांग्रेस की स्टार प्रचारक सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा 26 सितंबर को बिहार में मोतिहारी (चंपारण) से राज्य विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी। सुश्री वाड्रा की बिहार में पहली चुनावी रैली होगी। यह रैली मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) के गांधी मैदान में होगी, जो न केवल […]

You May Like