मालेवार के शतक से विदर्भ मजबूत

नागपुर, 26 फरवरी (वार्ता) दानिश मालेवार (138 नाबाद) के शतकीय प्रहार की बदौलत विदर्भ ने बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन बुधवार को केरल के खिलाफ पहली पारी में चार विकेट पर 254 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

विदर्भ एक समय 11 रन पर दो विकेट गंवा कर भारी संकट में थी, ऐसे मुश्किल समय में मालेवार ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी कर न सिर्फ टीम को संकट से उबारा बल्कि दिन के खेल की समाप्ति तक एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। विदर्भ को मालेवार और करुण नायर के रूप में एक मजबूत साझेदारी मिली, जिन्होंने चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 215 रन जोड़े।

दोनों ने ढीली गेंदों का फायदा उठाने से पहले धैर्य के साथ केरल के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण का मुकाबला किया। नायर ने 86 रन का योगदान दिया। वह दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हो गये।

इससे पहले, केरल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने के अपने फैसले को सही ठहराया। एमडी निधीश ने दो विकेट लिए। विदर्भ पहले घंटे में तीन विकेट पर 24 रन पर बना कर संघर्ष की स्थिति में था। जैसे-जैसे परिस्थितियाँ आसान हुईं और पिच बल्लेबाजी के लिये आसान होती गई। केरल के गेंदबाजों ने कड़ी मेहनत की, लेकिन आगे बढ़त बनाने में नाकाम रहे। केरल के लिये उत्साहजनक शुरुआत के बाद दिन का समापन निराशाजनक रहा।

 

Next Post

आप ने लुधियाना पश्चिम से संजीव अरोड़ा को बनाया उम्मीदवार

Wed Feb 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 26 फ़रवरी (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा उप-चुनाव में राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। आप के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने आज श्री अरोड़ा को लुधियाना […]

You May Like

मनोरंजन