अवैध हथियार के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

इंदौर पुलिस की तुरंत कार्रवाई, बड़ी वारदात टली
इंदौर: शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत विजय नगर थाना पुलिस ने एक शातिर बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.पुलिस को सूचना मिली कि शहीद पार्क सर्विस रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है. विजय नगर थाना पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक गोस्वामी निवासी रवि जागृति नगर, विजय नगर, इंदौर बताया.

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध देशी रिवाल्वर .32 एमएम और एक जिंदा राउंड बरामद हुआ. पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ सिरोंज जिला विदिशा, कोतवाली थाना गुना और विजय नगर में गंभीर अपराध दर्ज हैं. आरोपी लोडेड हथियार के साथ शहर में घूम रहा था और यदि पुलिस उसे समय पर नहीं पकड़ती, तो वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था. पुलिस अब आरोपी से अवैध हथियार के स्रोत और अन्य आपराधिक गतिविधियों को लेकर पूछताछ कर रही है

Next Post

अवैध भट्टों से खप रहा कोयला, प्रदूषण भी बढ़ा

Mon Mar 31 , 2025
सिंगरौली: देवरा छात्रावास के प्रवेश द्वार के ठीक सामने एक-दो नही, बल्कि आधा दर्जन से अधिक अवैध ईट के भट्टे संचालित हैं। जबकि जिले में लाल ईट भट्टे को करीब 8 साल पूर्व से ही प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद देवरा में धड़ल्ले के साथ ईट भट्टे का कारोबार […]

You May Like