सड़क पर बेसुध पड़ा था युवक, DCP ने खुद उठाया और अस्पताल पहुंचाया

इंदौर. शहर की ट्रैफिक पुलिस न केवल यातायात व्यवस्था संभाल रही है, बल्कि सड़क हादसों के शिकार लोगों की मदद कर मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण भी पेश कर रही है. ऐसा ही एक वाकया भमोरी क्षेत्र में देखने को मिला, जब डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी ने सड़क पर बेसुध पड़े एक घायल युवक को खुद उठाकर अस्पताल पहुंचाया.

घटना उस वक्त की है जब डीसीपी तिवारी एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. उनके साथ पुलिस के ‘आईकॉन’ माने जाने वाले रंजीत सिंह भी मौजूद थे. रास्ते में उन्होंने देखा कि भमोरी इलाके में एक युवक सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा है और राहगीर उसे नजरअंदाज करते जा रहे हैं. बिना देर किए डीसीपी तिवारी ने गाड़ी रुकवाई, नीचे उतरकर युवक को होश में लाने के लिए उसके ऊपर पानी छिड़का और फिर रंजीत सिंह की मदद से उसे उठाकर एक ओर किया. इसके बाद घायल युवक के मोबाइल से उसके परिजनों का नंबर निकालकर उन्हें सूचना दी गई और मौके पर एंबुलेंस बुलवाई गई. डीसीपी तिवारी तब तक मौके पर मौजूद रहे जब तक युवक को अस्पताल नहीं पहुंचा दिया, उसे डीएनएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. युवक की पहचान गोलू निवासी मालवीयनगर के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि समय पर डीसीपी तिवारी और रंजीत सिंह ने पहल न की होती, तो युवक की हालत और गंभीर हो सकती थी.

Next Post

नशे से दूरी है जरूरी:मानव श्रृंखला के माध्यम से सागर पुलिस का नशामुक्ति का संदेश

Wed Jul 16 , 2025
सागर।नशे के विरुद्ध विशेष जन-जागरूकता अभियान” के तहत पुलिस लाइन सागर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें “नशे से दूरी है जरूरी” का संदेश मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया। पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा के निर्देशन में रक्षित […]

You May Like