
सागर।नशे के विरुद्ध विशेष जन-जागरूकता अभियान” के तहत पुलिस लाइन सागर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें “नशे से दूरी है जरूरी” का संदेश मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया। पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा के निर्देशन में रक्षित निरीक्षक नितेश वायकर के नेतृत्व में संपन्न हुई। मैदान में खड़े होकर अपने शरीर से “नशे से दूरी है जरूरी” एवं “सागर” शब्दों की संरचना की। उद्देश्य समाज, विशेष रूप से युवाओं के बीच नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना था। मानव श्रृंखला के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है, और इससे दूरी बनाना हर नागरिक का कर्तव्य है।
