भोपाल, 7 जनवरी. कोहेफिजा स्थित एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए. पुलिस के मुताबिक हरिओम वर्मा (29) मूलत: इछावर जिला सीहोर के रहने वाले हैं. फिलहाल वह ओम शिवनगर लालघाटी कोहेफिजा में रहते हैं और एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. पिछले दिनों वह परिवार के साथ गौतम नगर स्थित अस्पताल गए थे और रात को वहीं पर रुक गए. अगले दिन सुबह सामने रहने वाले परिवार ने उनके घर का ताला टूटा होने की सूचना दी. हरिओम घर पहुंचे तो अलमारी का लॉक भी टूटा मिला और पूरा सामान बिखरा पड़ा था. चैक करने पर अलमारी में रखे रखे पुराने इस्तेमाली चांदी की दो जोड़ पायल, बिछिया, बच्चे की छोटी चांदी की पायल, हाथ के कड़े व गले की चैन नहीं थी. बदमाश हजारों रुपये के जेवरात चोरी कर गायब हो चुके थे.
0000000
कार चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज
भोपाल, 7 जनवरी. कोहेफिजा इलाके में एक कार चालक ने स्कूटर और कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक शुभम यादव (29) नयापुरा लालघाटी कोहेफिजा में रहते हैं और लालघाटी चौराहे के पास होटल चलाते हैं. रविवार की रात करीब पौने एक बजे वह होटल बंद कर स्कूटर से घर लौट रहे थे. शुभम तोप तिराहा के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक कार के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी स्कूटर में टक्कर मार दी. इसके साथ ही उसने नित्यश्रेष्ठ अग्रवाल की कार में भी टक्कर मारी. इस हादसे में दोनों लोगों को चोट नहीं आई, लेकिन स्कूटर और कार को नुकसान पहुंचा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गेट से टकराकर घायल हुआ युवक ऐशबाग इलाके में कार के गेट से टकराकर एक युवक घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक आदित्य खंडेलवाल अपने दोस्तों के साथ सामान लेने के लिए गोविंद गार्डन जा रहा था. तीनों रायल इनफील्ड बुलेट पर सवार थे. वह गोविंद अपार्टमेंट के सामने पहुंचे तो एक व्यक्ति लापरवाही से अपनी कार को रिवर्स कर रहा था. आदित्य ने साइड से बाइक निकालने का प्रयास किया, तभी चालक ने अचानक बाएं तरफ का गेट खोल दिया, जिससे आदित्य बाइक समेत टकराकर गिर गया. उसके हाथ-पैर और शरीर में गंभीर चोट आई, जबकि साथ बैठे दोनों दोस्तों को चोट नहीं लगी. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.