कंटेनर की टक्कर लगने से ट्रेक्टर-ट्राली में सवार एक बालिका की मौत,दो दर्जन लोग घायल

निवाड़ी , 20 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील में आज एक कंटेनर ने ट्रेक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिससे एक बालिका की मौत हो गई और लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए।
ओरछा पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के ओरछा कस्बे के पास चकरपुर मार्ग पर सुबह लगभग 11 बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रेक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। इससे ट्रेक्टर-ट्राली पलट गई और उसमें सवार स्वाति कुशवाह (15 ) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 24 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही चकरपुर और ओरछा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की जांच की जा रही है।

Next Post

ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नरसिंहपुर, 20 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक युवक ने आज ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोटेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के श्रीधाम करकबेल रेल मार्ग पर गोहचर की […]

You May Like

मनोरंजन