
निवाड़ी , 20 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील में आज एक कंटेनर ने ट्रेक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिससे एक बालिका की मौत हो गई और लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए।
ओरछा पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के ओरछा कस्बे के पास चकरपुर मार्ग पर सुबह लगभग 11 बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रेक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। इससे ट्रेक्टर-ट्राली पलट गई और उसमें सवार स्वाति कुशवाह (15 ) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 24 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही चकरपुर और ओरछा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की जांच की जा रही है।