विजयनगर में वारदात, ई रिक्शा चालक, साथी गिरफ्तार
जबलपुर। विजयनगर थाना क्षेत्र में बीती रात ई-रिक्शा में बैठे यात्री का ई-रिक्शा चालक और उसके साथी ने गल दबाया और जमकर मारपीट की इसके बाद उसका मोबाइल और नगदी लूटकर फरार हो गए।बाद में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए पतासाजी शुरू करते हुए दोनों आरोपियों विजयनगर क्षेत्र स्थित 90 क्वाटर एवं लमती मे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई वीरेन्द्र पवार सिंह ने बताया कि अंजनी यादव पिता रामाधार यादव (18) ग्राम समूद सरई थाना सरई जिला सिगंरौली, अपने घर चुगीनाका से सिगरौली जाने के लिये निकला था चुगी नाका पहुंचकर एक ई रिक्शा से जबलपुर रेल्वे स्टेशन चलने का बोला जिसमे ईरिक्शा के चालक ने 40 रुपये किराया देने का बोला उसके साथ में एक और लडका बैठा हुआ था चुगीनाका से ईरिक्शा दीनदयाल बस स्टेड के पहले इंडियन काफी हाउस के बगल से सर्विस रोड होते हुये आटो चालक और उसमे सवार व्यक्ति घडी चौक तरफ लेकर जाने लगे जबकि उसे रेल्वे स्टेशन जाना है उसने जब बोला कि कहा ले जा रहे हो तो उन्होंने अपने ईरिक्शा की सपीड बढा ली और घंडी चोक से नचिकेता चौक तरफ जाने लगे जिससे वे डर गया तो मोबाइल की फेल्स लाइड जला दी तो उन दोनों ने अधेरे में ई रिक्शा रोका और गर्दन दबा दी और हाथ मुक्को से मारपीट कर मोबाइल, जेब मे रखे 700 रुपये जबरजस्ती निकल कर लूट लिये और मुझे धक्का देकर अपनी ई रिक्शा लेकर नचिकेता चौक तरफ बडी तेजी से भाग गये।
घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरा के फुटेज देखे गए, चदन सिंह ठाकुर पिता नन्दू सिहं ठाकुर (35) 90 क्वाटर कचनार रोड के पास, विजयनगर राजा ठाकुर पिता संतोष ठाकुर (24) पुरानी बस्ती लमती 10 नम्बर गली थाना को पकड़ा गया जिनके कब्जे से लूट का माल बरामद कर लिया गया है।