विदेशी मुद्रा भंडार 4.1 अरब डॉलर लुढ़ककर 640.3 अरब डॉलर पर

मुंबई 05 जनवरी (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति और विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में गिरावट होने से 27 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.1 अरब डॉलर लुढ़ककर 640.3 अरब डॉलर रह गया।

इसी तरह इसके पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 8.5 अरब डॉलर की रिकॉर्ड गिरावट लेकर 644.4 अरब डॉलर पर रहा था।

रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 27 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 4.6 अरब डॉलर की गिरावट लेकर 551.9 अरब डॉलर पर आ गई। वहीं, इस अवधि में स्वर्ण भंडार 54.1 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 66.3 अरब डॉलर हो गया।

आलोच्य सप्ताह एसडीआर में 1.2 करोड़ डॉलर की कमी हुई और यह घटकर 17.9 अरब डॉलर रह गया। वहीं, इस अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में 4.3 अरब डॉलर पर स्थिर रहा।

 

Next Post

अज्ञात व्यक्ति के शव की नहीं हुई पहचान

Sun Jan 5 , 2025
सोशल मीडिया पर जारी किया हुलिया भोपाल: बजरिया इलाके में बेहोशी की हालत में मिले एक व्यक्ति को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया था. मृतक के पास ऐसा […]

You May Like