सोशल मीडिया पर जारी किया हुलिया
भोपाल: बजरिया इलाके में बेहोशी की हालत में मिले एक व्यक्ति को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया था. मृतक के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके. पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान के प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार गरम गड्ढा, स्टेशन बजरिया स्थित गैस राहत अस्पताल के पास एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला था, जिसे एम्बुलेंस ने इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था.
इलाज के दौरान अगले दिन उक्त व्यक्ति की मौत हो गई. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया. आसपास के इलाके में पूछताछ करने के बाद भी मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई. पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 45 साल है. उसका चेहरा लंबा, कद करीब पांच फीट तीन इंज, बदन दुबला-पतला है. वह नीले रंग की जींस पैंट और हल्के गुलाबी रंग की जर्सी पहने था. उसकी दाढ़ी मूंछ और सिर के बाल लंबे और सफेद हैं. उक्त हुलिए के बारे में कोई जानकारी मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम अथवा स्टेशन बजरिया थाने से संपर्क किया जा सकता है.
