
० अंतिम प्रकाशन के लिए जिला स्तर से भेजी गई सभी जानकारियां, शासन स्तर से जल्द अंतिम प्रकाशन की बढ़ी उम्मीदें
नवभारत न्यूज
सीधी 19 जनवरी। नगर पालिका परिषद सीधी में जल्द ही समीपी 23 गांव शामिल होने वाले हैं। इसके लिए जिला स्तर से सभी प्रक्रियाएं पूर्ण हो चुकी हैं। केवल शासन स्तर से ही गांवों को शामिल करने के लिए अंतिम प्रकाशन होना शेष है। ऐसे में संंबंधित गांवों के लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
दरअसल दिसम्बर 2024 में संबंधित ग्राम पंचायतों से आवश्यक जानकारियां शासन द्वारा मांगी गई थी। जिसको एकत्रित करके नगर पालिका द्वारा भेज दी गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नगर पालिका परिषद सीधी के विस्तार संबंधी सारी औपचारिकताएं करीब पूर्ण हो चुकी हैं। अब शासन स्तर से ही उसका अंतिम प्रकाशन होना शेष है। अंतिम प्रकाशन होते ही संबंधित गांव नगर पालिका सीधी में शामिल हो जाएंगे। यह प्रक्रिया काफी अर्से से चल रही थी लेकिन बीते वर्ष इसमें तेजी आई। बाद में यह मामला ठंडे बस्ते में कैद हो चुका था। जिसके चलते संंबंधित गांवों के लोगों की आशाएं भी धूमिल पड़ गई थी। दरअसल नगर पालिका परिषद सीधी के विस्तार की प्रक्रिया करीब 5 वर्ष पूर्व विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल की पहल पर शुरू हुई थी। बाद में अधिसूचना प्रकाशन के बाद दावा आपत्ति में ही यह मामला काफी समय तक अटका रहा। कुछ गांवों के लोगों द्वारा आपत्ति लगाने के बाद विस्तार की प्रक्रिया में पेंच फंस गया था। बाद में इसे ठंडे बस्ते में कैद कर दिया गया था। नगर पालिका के विस्तार के लिए एक बार फिर कार्यवाही में तेजी आने के बाद लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही अंतिम प्रकाशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
००
विधायक की पहल पर जल्द हो सकती है कार्यवाही
नगर पालिका परिषद सीधी के विस्तार से समीपी 23 गांवों के विकास को नए पर लगना तय है। चर्चा के दौरान संबंधित कुछ गांवों के लोगों का कहना था कि यह प्रक्रिया कई सालों से चल रही है। उनको उम्मीदें हैं कि जल्द ही चिन्हित किए गए सभी गांव नगर पालिका सीधी के हिस्से बनेंगे। फिर भी प्रशासनिक कार्यवाही में सुस्ती के चलते जल्द प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पा रही है। समीपी गांवों के लोगों ने मांग किया कि सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक तत्संबंध में आवश्यक पहल शुरू करें तो जल्द ही शासन स्तर से अंतिम प्रकाशन की कार्यवाही पूर्ण हो जाए। लोग यह चाहते हैं कि उनके गांव के संविलियन की कार्यवाही जल्द पूर्ण होए जिससे आगामी नगर पालिका चुनाव के दौरान वह भी शहरी मतदाता के रूप में अपना मतदान कर सकें।
००
नगर पालिका में शामिल होने वाले गांव
नगर पालिका परिषद सीधी में जिन समीपी गांवों को शामिल होना है उनमें पड़ैनिया पवाई, पड़ैनिया खुर्द, पड़ैनिया कला, बटौली, हिनौता, जोरौंधा, विजयपुर, सोनाखांड, मूड़ी, खैरही, रामगढ़, रामपुर, पडऱा, मुठिगवां कला, मुठिगवां खुर्द, जमोड़ी सेंगरान, पनवार बघेलान, पनवार सेंगरान, जमोड़ी कला, मधुरी पवाई, नौढिय़ा, कोतर खुर्द शामिल हैं। बताया गया है कि नगर पालिका सीधी के विस्तार में शामिल सभी 23 गांवों के जुडऩे से नगर पालिका की नई सीमा बन जाएगी। उत्तरी सीमा में राजस्व ग्राम मधुरी पवाई, नौढिय़ा एवं कोतर खुर्द गांव की अंतिम सीमा होगी। वहीं पूर्व में राजस्व ग्राम कोतर खुर्द, पड़ैनिया खुर्द, पड़ैनिया कला, पड़ैनिया पवाई, बटौली, जोरौंधा तथा सोनाखांड की अंतिम पूर्व सीमा बनेगी। इसी तरह दक्षिण दिशा में राजस्व ग्राम सोनाखांड, मूडी़, रामगढ़, खैरही, रामपुर, पडऱा, पनवार चौहानन टोला की दक्षिणी सीमा बनेगी। इसी तरह पश्चिम में राजस्व ग्राम पनवार चौहानन टोला, पनवार बघेलान, जमोड़ी सेंगरान, जमोड़ी कला, जमोड़ी खुर्द एवं मधुरी पवाई की अंतिम पश्चिमी सीमा बनेगी। संविलियन के साथ ही पंचायत कर्मियों का संंविलियन हो सकता है। विस्तार में शामिल होने वाली ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायकों का नगर पालिका सीधी में संविलियन हो सकात है। शासन स्तर से संंबंधित पंचायतों में पदस्थ सचिव एवं रोजगार सहायकों की जानकारी मांगी गई है।
००
इनका कहना है
शासन स्तर से नगर पालिका के विस्तार की कार्यवाही तेजी से हो रही है। बीते माह संबंधित पंचायतों के कर्मचारियों सहित कुछ आवश्यक जानकारी मांगी गई थी। जिसको भेजा जा चुका है। अब शासन स्तर से अंतिम प्रकाशन किया जाना शेष है।
मिनी अग्रवाल, सीएमओ, नगर पालिका परिषद सीधी
०००००००००००००
