शिक्षक जहां भी रहे वहां पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करें: नवल

० सीतामढ़ी मे जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का हुआ आयोजन

नवभारत न्यूज

सीधी 19 जनवरी। म.प्र. शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन कंजवार ग्राम पंचायत के सीतामढ़ी स्थल मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मड़वास के.के. मिश्रा, अध्यक्षता पूर्व डीईओ नवल सिंह की उपस्थिती में नववर्ष के अवसर पर शिक्षक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बीईओ बी.डी.कोल, पूर्व बीआरसीसी रामराज शुक्ला, पूर्व बीईओ यज्ञशरण मिश्रा, बीआरसीसी अयोध्या प्रसाद पटेल, रिटायर्ड शिक्षक राम प्रसाद तिवारी, अजय प्रताप सिंह गिजवार, रामपाल सिंह बकवा, जयमंगल सिंह परासी, पूर्व सरपंच अजीत सिंह की भी उपस्थिती रही। कार्यक्रम की शुरुआत मे राष्ट्रगान का गायन किया गया तत्पश्चात सभी उपस्थित अतिथियों एवं समस्त शिक्षकजनों का माला, टोपी पहनाकर साल, श्रीफल, डायरी, पेन भेंटकर सम्मान किया गया। शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष का शिक्षक जनों ने माला पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष के.के.मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों की जो समस्या और पीड़ा है सरकार के समक्ष समस्या का समाधान कराने का मैं प्रयास करूंगा। शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद तिवारी ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम इसलिए आयोजित है कि हम सभी एक शिक्षक हैं शिक्षक का कार्य प्रमुख संवेदना का कार्य होता है, बालक को शिक्षा और संस्कार देना होता है, अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना होता है। आज गौरवशाली हूं की आज हमारे बीच रामराज शुक्ला, नवल सिंह जैसे शिक्षा जगत के गौरव बैठे हैं जिनसे हमें संबल मिल रहा हैं। आज शिक्षा के क्षेत्र मे गिरावट हो रही है सरकार नित नए प्रयोग तो कर रही है दूसरी ओर शिक्षक समाज अक्रमन्यता के कारण बदनाम हो रहे हैं कि शिक्षक कार्य नही कर रहे हैं। मैं सरकार की आलोचना नही कर रहा हूं बल्कि समाज की ओर से यह बात सरकार तक जानी चाहिए की जो नित नए प्रयोग किये जा रहे हैं उसके पहले शिक्षक जनों का भी राय लेना चाहिए। शिक्षक सम्मेलन में सेवानिवृत्ति डीईओ नवल सिंह ने कहा कि जहां पर शासन ने आपको नियुक्त किया है कोई अच्छा कहे या न कहे आप लोग एक शिक्षक के नाते निष्ठा से कार्य करिये, आप जो करिये तो अच्छे के लिये करिये। सम्मेलन को बीआरसीसी रामराज शुक्ला, बीएसी यज्ञशरण मिश्रा एवं बीईओ बी.डी.कोल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार शिक्षक शैलेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

००

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

उक्त सम्मेलन मे प्रांतध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद तिवारी, सीएसी बृजभान सिंह, अमर सिंह, प्रभात निगम, प्रकाश द्विवेदी एमआईसी, क्षत्रमणि पाण्डेय, अजय प्रताप सिंह, सुरशरी द्विवेदी, प्रभाकर तिवारी, देवेन्द्र तिवारी, सुभाष मिश्रा, जयमंगल सिंह, धीरज नामदेव, प्रकाश द्विवेदी, राजेश शुक्ला, धर्मकिशोर मिश्रा, दीप नारायण द्विवेदी, कंजवार के सीतामणि, महेन्द्र कुमार मिश्रा, शिवेन्द्र सिंह, गोविंद प्रसाद तिवारी, अमृतला गुप्ता, रामप्रकाश द्विवेदी, शेरबहादुर सिंह, प्रतिभा तिवारी, उषा तिवारी, कल्पना शुक्ला, शिवानी सिंह परिहार, कौशिल्या सिंह, प्रभाकर तिवारी, सोमवती सिंह, सुधा सिंह, शिवनारायण द्विवेदी, पूर्वा नेमा, जयकरण रावत, सुभाष चंद्र मिश्रा, बृजेश कुमार पाण्डेय, रामनरेश यादव, अभयलाल कोल, छोटेलाल कुशवाहा, दिपेन्द्र सिंह, अनुलहक अंसारी, हरिहर प्रसाद साहू, पवन डेहरिया, मुकेश वर्मा, मलखान परिहार सहित जिले भर के सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।

०००००००००००

Next Post

खालवा की पूजा का वित्त अधिकारी में चयन पर सम्मान

Sun Jan 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खंडवा। पूजा झारिया का मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग में वित्त सेवा अधिकारी में चयन हुआ है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद खंडवा द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम खालवा में प्रति रविवार बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू की […]

You May Like

मनोरंजन