*14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर 10 को किया गिरफ्तार*
ग्वालियर। जमीन सीमांकन के लिए पहुंची राजस्व टीम पर भीड़ ने हमला कर पिटाई कर दी। पटवारी की कार के कांच तोड़ दिए। डॉक्यूमेंट छीन लिए। तहसीलदार, पटवारी और दूसरे अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा। मामला सिरोल के हुरावली मेहरा गांव का है। पटवारी की शिकायत पर 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चार की तलाश की जा रही है।
हुरावली मेहरा गांव में आकाश पाल और खेमराज पाल के परिवारों के बीच जमीन विवाद चल रहा था। दोनों जमीन पर अपना-अपना दावा कर रहे थे। कई साल में जब विवाद नहीं सुलझा तो वे कोर्ट पहुंच गए। सुनवाई के बाद तीन दिन पहले मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने जमीन के सीमांकन का आदेश पारित किया था। हलका नंबर-60 तहसील सिटी सेंटर के पटवारी अजय सिंह राणा, तहसीलदार सिटी सेंटर अनिल राघव, आरआई होत्तम सिंह यादव, आरआई राजकिशोर, पटवारी केके वर्मा, पटवारी नीरज शर्मा के साथ सीमांकन स्थल पर पहुंचे थे।
जब पटवारी के नक्शा और डिटेल के आधार पर सीमांकन किया जा रहा था। तभी मौके पर करीब 50 लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताते हुए हमला कर दिया। पाल, खेमराज पाल, संजय पाल, बारेलाल पाल, संतोष पाल, लखन पाल, दिनेश, बृजेश पाल, कल्याण सिंह, सुघर सिंह पाल, कल्लू पाल, राजू पाल, देवेश बघेल और अजय बघेल के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था।
पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों आकाश पाल, खेमराज, संजय, बारेलाल, संतोष, बारेलाल, संतोष उर्फ सतीश, लखन पाल, दिनेश पाल, बृजेश, कल्याण, सुघर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।