गिरफ्तारी पर घोषित था 10 हजार का इनाम
भोपाल:कोलार थाना पुलिस ने हत्या के मामले में एक महीने से फरार चल रहे आरोपी को निवाड़ी से गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू और कुल्हाड़ी जब्त कर ली गई है. जानकारी के अनुसार कजलीखेड़ा कोलार रोड निवासी संजय सिंह ठाकुर ने बीती 10-11 अक्टूबर को सूचना दी कि निजी कंपनी के कजलीखेड़ा प्लांट पर काम करने वाले बाबूलाल सौर (45) अपनी झुग्गी में मृत हालत में पड़ा है.
घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पता चला कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी मानकुंवर बाई और उसके परिचित अरुण सौर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था. दोनों ने कुल्हाड़ी और हंसिया से मारकर बाबूलाल की हत्या की थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसका साथी फरार हो गया था. निवाड़ी से पकड़ाया फरार आरोपी आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
उसकी तलाश में पुलिस की एक टीम निवाड़ी भेजी गई थी. स्थानीय स्तर पर पूछताछ पर पता चला कि अरुण अपने घर पर नहीं है. पुलिस ने रैकी करते हुए उसके घर पर नजर रखी. काफी इंतजार के बाद अरुण आता हुआ दिखाई दिाय तो पुलिस ने घेराबंदी की. वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने बाबूलाल की हत्या करना स्वीकार कर लिया. आरोपी को भोपाल लाकर वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और एक चाकू जब्त किया गया है.