रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे-मुन्ने बच्चों के समूह नृत्य ने बांधा समां

ग्वालियर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बाल महोत्सव शुरू
ग्वालियर : रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-धजे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मेला कला रंगमंच पर खूब लोकधारा बहाई। ग्वालियर व्यापार मेले में आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बाल महोत्सव के तहत समूह नृत्य प्रतियोगितायें आयोजित हुईं जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया।ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बाल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जो 28 जनवरी तक चलेगा।

बाल महोत्सव के तहत आयोजित स्कूली बच्चों की समूह नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों को प्रथम, सनराइज पब्लिक स्कूल को द्वितीय एवं शिव अल्टीमेटम डांस ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सांत्वना पुरस्कार पुष्प वाटिका पब्लिक स्कूल व फ्लाई डांस अकादमी को मिला है।सीनियर वर्ग की समूह नृत्य प्रतियोगिता में जी वायरस डांस ग्रुप को प्रथम, सनराइज वैली इंटरनेशनल स्कूल को द्वितीय एवं रेसनल किड्स अकादमी को तृतीय स्थान मिला। माधव मेमोरियल स्कूल एवं देहली पब्लिक बर्ड स्कूल को सांत्वना पुरस्कार के लिये चयनित किया गया। समूह नृत्य प्रतियोगिता के दौरान एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी के पदाधिकारियों सहित श्रीमती शिवानी जैन तथा निर्णायक मंडल के सदस्यगण मौजूद थे।

Next Post

“ग्वालियर विज्ञान महोत्सव जीवीएम-25” शुरू

Tue Jan 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ट्रिपल आईटीएम में हो रहा दो दिवसीय आयोजन ग्वालियर: ग्वालियर के विकास की बात विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ ध्येय मंत्र को लेकर “ग्वालियर विज्ञान महोत्सव जीवीएम-25” शुरू हुआ। यहाँ अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं […]

You May Like

मनोरंजन