नवभारत न्यूज
दमोह. नामांकन दाखिल करने जीतू पटवारी दमोह आए थे, जहां शहर के किल्लाई नाका स्थित नीलकमल गार्डन में आम सभा का संबोधन प्रदेश के अध्यक्ष जीतू पटवारी कर ने लोकसभा प्रत्याशी तरवर सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि तरवर सिंह लग्नशील,ईमानदार, कर्मठ, और लोधी है लेकिन लोभी नेता नहीं है. इसी बीच मंच पर बाजू से खड़े तरवर सिंह रोने लगे और लोकसभा क्षेत्र से आई जनता ने कहा तरवर भैया तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाकर उत्साह वर्धन किया. इस बीच अजय टंडन भी मंच से उठे और कहने लगे चिंता क्या बात की।
*यह चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव- जीतू पटवारी*
लोकसभा क्षेत्र की आठो विधानसभा से आये कांग्रेस प्रत्याशियों ब्लाक अध्यक्षों के साथ आये हजारो कांग्रेसजनों को किल्लाई नाका स्थित आर्शीवाद गार्डन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को हैलीकॉप्टर से दमोह पहुंच कर आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव विकाउ और टिकाउ के बीच है, भाजपा के लोग हर जगह मोदी की गारंटी की बात करते है किन्तु भाजपा के जो प्रत्याशी है उनकी क्या गारंटी है. कि वह आपकी पार्टी कब तक रहेगे. कांग्रेस युवाओं को रोजगार से महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगी. भगवान राम इनमें नहीं हम सबके आराध्य है, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सी.पी. मित्तल ने भी अपनी बात रखी. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतन चंद जैन ने कहा कि दमोह संसदीय क्षेत्र से केन्द्रीय मंत्री रहकर यहां के सांसद एक भी नई ट्रेन नहीं ला पाये. पूर्व मंत्री मुकेश नायक, राजा पटेरिया, हर्ष यादव, सुरेन्द्र चौधरी, विधायक रामसिया भारती ने कहा कि तरवर का अर्थ है वृक्ष जो वृक्ष हमें फल देते है शीतलता देते है. भाजपा के पास अनेको कद्दावर नेता थे किन्तु उन्होंने दलबदलु पर ही विश्वास कर उसे टिकिट दिया किन्तु आम जनता उसे फिर सबक सिखायेगी. पूर्व विधायक अजय टंडन, प्रताप सिंह, नारायण प्रजापति, विधायक प्रत्याशी जीवन पटेल, कमलेश साहू, ज्योति पटेल, राव बृजेन्द्र सिंह, प्रदीप खटीक, सुनील जैन, श्रीराम पारासर ने भी कहा कि केन्द्र से वह अपने मंत्रियों को यह कहकर लाये कि उन्हें सी.एम. बनायेगे किन्तु सी.एम. बनाना तो दूर जिस मामा के नाम चुनाव लड़े उसे ही दूध में मक्खी की तरह निकाल फेंका. इनका दोहरा चरित्र उजागर हो गया है. मनु मिश्रा, सतीश जैन, संजय चौरसिया, मानक पटेल, परम यादव, निधि श्रीवास्वत, सुषमा विक्रम सिंह, तिलक सींग, रोहक पाठक, तेजीराम रोहित योगेन्द्र, राशु चौहान, गुडडू तिवारी, लाखन सिंह, आशुतोष शर्मा, गोविन्द्र तिवारी, रजनी ठाकुर, मंजीत यादव, घनश्याम यादव, प्रदीप पटेल, राजकुमार लोधी, नितिन मिश्रा, भूपेन्द्र आजवानी, वीरेन्द्र राजपूत, बृजेश पटेल, आशीष पटेल, अरूण मिश्रा, अनिल जैन, नन्हें लाल चौरसिया, हीरा सिंह, सोनू टंडन, अमर सिंह, उवेद गौरी, शुभम तिवारी, अखिल जैन ने भी सभा में रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया तत्पश्चात् समस्त कांग्रेसजन किल्लाई नाका से बस स्टेण्ड, घंटाघर, अंबेडकर चौक से पुनः किल्लाई नाका पहुंचे.
*तरवर सिंह सहित दो नामांकन दाखिल किए*
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 07-दमोह लोकसभा संसदीय क्षेत्र से मंगलवार को रिटर्निंग आफीसर के समक्ष दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुआ है.इसमें नंदनलाल ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) तथा तरबर सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया.