भारी वर्षा के कारण फूटा

दिग्विजय बांध

 

उमारिया। घुलघुली जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगवां 61 के ग्राम सहिजन में 23 अगस्त को 12.30 बजे रात्रि से भारी वर्षा के कारण दिग्विजय बांध बीच से फूट जाने पर आवागमन पूर्ण रूप से अवरुध हो गया है।

भूतपूर्व सरपंच के सिंह, ललन सिंह, राजकुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, ओंकार सिंह, नारायण सिंह, जगदीश सिंह, शिव कुमार मिश्रा, धर्मपाल सिंह, प्रेमलाल कोल, केश लाल कोल, आदि ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से 20 वर्षों के पूर्व दिग्विजय बांध का निर्माण हुआ था। इस वर्ष भी ग्राम पंचायत द्वारा मरम्मतीकरण के नाम से गहरीकरण का निर्माण कार्य कराया गया था और चैनल गेट एवं पुलिया का निर्माण भी किया था इसके बाद भी भारी वर्षा के कारण बांध बीच से फूट जाने के कारण पूर्ण रूप से आवागमन अवरुद्ध हो गया है, बताया जाता है कि इस बांध के ऊपर से रोड थी, ग्रामीण एवं मवेशियों का आना-जाना इसी रोड से होता था,जोकि पूर्ण रूप से अवरुध हो गया है, उनका कहना है कि कल से हमारे मवेशी कहां चरने जाएंगे यह बड़ी समस्या हो गई। अत: उक्त गंभीर समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने उमरिया कलेक्टर से अपेक्षा की है कि निरीक्षण कराकर मरम्मत करवानें मांग की है जिससे आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सके।

 

आधे दर्जन से अधिक मकानों में घुसा पानी, सुरक्षित स्थानों पर ग्रामीणों ने ली शरण

पाली जनपद के ग्राम गौइरा में देर रात से हो रही लगातार बारिश से हालात बद से बदतर हो गए है।ग्रामीणों की माने तो आदिवासी बाहुल्य इस गांव में आधे दर्जन से अधिक मकान 05 से 06 फिट पानी में डूब गए हैं। अनहोनी की आशंका में घर-बार छोड़कर सभी पीड़ित आदिवासी ऊंचे स्थान में बने अशोक सिंह के मकान में पहुंच गए हैं। शनिवार की देर रात से लगातार हो रही तेज़ बारिश से बताया जाता है कि स्थानीय मुनिराज सिंह, जंगलिया सिंह, सूरज बैगा, धनसिंह, जयलाल सिंह,अहिवरन सिंह, मन्ना सिंह, हर्ष सिंह के घर पानी में डूब गए है, ये सभी सिर्फ 4 बोरी चावल ही घर से निकाल सके हैं। बाकी घर में रखी सभी सामग्री जलमग्न हो गई है। पीड़ित ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अविलम्ब राहत सामग्री एवम ज़रूरी मदद दिलाई जाए। विदित हो कि पाली जनपद का उक्त गोइरा गांव कमराई नदी के ऊपर बसा हुआ है, 8 से 10 घण्टे कि बारिश गांव के लिए आफत बन कर आई है, ग्रामीण पूर्व में पुल आदि के निर्माण की भी कई बार मांग किये, परन्तु कोई कार्यवाही न होने से आज ग्रामीण प्राकृतिक आपदा से घिरे हैं और उनके जान-माल पर खतरा आन पड़ा है।

ग्राम घोरमरा बना टापू

उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा के ग्राम घोरमरा में आज रात्रि 23 अगस्त को 12.30 बजे रात से भारी बारिश होने के कारण इतना पानी घोरमारा में भरा हुआ कि घरों में घुसने की संभावना है, यदि इसी तरह पानी गिरता रहेगा तो भारी समस्याओं को सामना करना करना पड़ेगा, ग्रामवासियों को कहीं आने-जाने का रास्ता नहीं चारों तरफ से नदी है, यदि पानी का दूसरी जगह से निकासी नहीं करवाई गईं तो घरों में पानी घुस जाएगा।

Next Post

सोपोर मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, जवान घायल

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 24 अगस्त (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के सोपोर उप जिले में शनिवार को एक मुठभेड़ के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि राफियाबाद […]

You May Like