गोमैकेनिक दो वर्षों में करेगी 100 करोड़ का निवेश

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (वार्ता) मल्टी-ब्रांड ऑटो सर्विस कंपनी गोमैकेनिक ने सोमवार को घोषणा की कि वह भारत में दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग शुरू करने के लिए अगले दो वर्षों में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि भारत में कुल वाहन बिक्री में दोपहिया वाहनों की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत से अधिक है। इस रणनीतिक विस्तार का उद्देश्य देशभर में लाखों सवारों को किफायती, उच्च गुणवत्ता वाली और मानकीकृत सर्विसिंग उपलब्ध कराना है।

गोमैकेनिक ने बताया कि दोपहिया वाहन सेवा दो चरणों में शुरू की जाएगी। पहले चरण में यह सेवा पहले ही दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, ठाणे और पुणे जैसे प्रमुख महानगरों में शुरू हो चुकी है। दूसरे चरण में बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ़, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों में विस्तार किया जाएगा।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक हिमांशु अरोड़ा ने कहा, “दोपहिया वाहन भारतीय मोबिलिटी की रीढ़ हैं लेकिन उनकी सर्विसिंग अब भी असंगठित बनी हुई है। ‘गोमैकेनिक 2व्हील्स’ के साथ, हम इस क्षेत्र में संरचना, दक्षता और विश्वास लाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य बाइक सर्विसिंग को कैब बुक करने जितना आसान बनाना है। यह लाखों सवारों के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगा और हम इस बदलाव का नेतृत्व करने को लेकर उत्साहित हैं।”

कंपनी के अनुसार, दोपहिया सेवा में रखरखाव और मरम्मत से जुड़ी संपूर्ण समाधान सेवाएं शामिल होंगी। इस विस्तार के जरिए गोमैकेनिक का लक्ष्य पहले वर्ष में लाखों दोपहिया वाहन मालिकों को जोड़ना और 100 से अधिक शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना है।

Next Post

महाकुंभ की भगदड़ को सियासी रंग न दें : डिप्टी सीएम शुक्ला

Mon Feb 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   *मप्र में हाथी पैर बीमारी के तीन हजार से ज्यादा मरीज* ग्वालियर। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के कुंभ मेले पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा है कि […]

You May Like

मनोरंजन