मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव का नीमच हवाई पट्टी पर आत्‍मीय स्‍वागत

नीमच। मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव का बुधवार को नीमच हवाई पट्टी आगमन पर आत्‍मीय स्‍वागत किया गया। मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव के साथ हवाई पट्टी पर महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्‍ता, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच दिलीप सिह परिहार एवं मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू, श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, नीमच नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा, न.पा. के पूर्व उपाध्‍यक्ष महेन्‍द्र भटनागर, संतोष चौपड़ा एवं अन्‍य जनप्रतिनिधियों ने पुष्‍पगुच्‍छ भेटकर, मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी का आत्‍मीय स्‍वागत किया। एडीजीपी उज्‍जैन उमेश जोगा, कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, डीआईजी रतलाम मनोज कुमार सिह, एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने प्रशासन की ओर से मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव की हवाई पट्टी पर वायुयान से उतरते ही आगवानी कर, उन्‍हें पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर स्‍वागत किया। तदपश्‍चात मुख्‍यंत्री डॉ.यादव ने नीमच हवाई पट्टी से कार द्वारा मंदसौर के लिए प्रस्‍थान किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदिया व अन्‍य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे।

Next Post

सई एम मांजरेकर और अदिवी सेष स्टारर 'मेजर' जापान में रिलीज होगी

Thu Apr 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) सई एम मांजरेकर और अदिवी सेष की फिल्म ‘मेजर’ जापान में रिलीज होगी। फिल्म मेजर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अहम मुकाम हासिल किया है। इस बहुप्रशंसित बायोपिक एक्शन ड्रामा को अब जल्द ही जापान […]

You May Like