सोपोर मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, जवान घायल

श्रीनगर, 24 अगस्त (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के सोपोर उप जिले में शनिवार को एक मुठभेड़ के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और एक जवान घायल हो गया।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि राफियाबाद में वाटरगाम पॉइंट पर सतर्क सुरक्षा बलों को आसपास संदिग्ध हलचल महसूस हुई। सुरक्षा बलों द्वारा चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरु कर की। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “इलाके को तुरंत घेर लिया गया और तलाशी शुरू की गई। बाद में तलाशी के दौरान हथियार गोला बारूद के साथ आतंकवादी का शव बरामद किया गया। आतंकवादी की पहचान की जा रही है।”

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में हालांकि एक जवान भी घायल हो गया जिसे तुरंत अस्पताल में ले जाया गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह अभियान समाप्त हो गया है।

Next Post

रास्ते के लिए मंदिर की दीवार गिराई,हंगामा

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना । रास्ते के लिए कुछ महिलाओं ने हनुमान मंदिर की दीवार तोड़ दी। वहां रह रहे लोगों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। हंगामा होने की सूचना पर प्रशासन और पुलिस की […]

You May Like