जबलपुर: कटंगी थाना क्षेत्र में एक मारूती वेन ने तीन युवकों को कुचल दिया जिससे तीनों को गंभीर चोटें आ गई। पुलिस ने बताया कि धन्यकुमार लोधी 30 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी मम्मी रम्मी बाई एवं कटंगी निवासी अजय बेन, छिंगा बेन एवं मोह. इरशाद केा साथ लेकर खेत में मटर तुड़ाई के लिये पैदल जा रहे थे.
हम लोग जैसे ही अपने गांव के आगे जबलपुर रोड़ पर पुराने रेस्ट हाउस में पहुंचे तभी कटंगी तरफ से आ रही एक मारूती वेन क्रमांक एमपी 20 सीए 4010 का चालक मारूती वेन को तेज गति लापरवाही से चलाते हुये आया एवं उसके साथ पैदल जा रहे इरशाद, छिंगा बेन एवं उसकी मां रम्मी बाई को टक्कर मार दिया जिससे तीनेां को चोटें आ गई।