जबलपुर: खमरिया थाना अंतर्गत ग्राम मटामर में बदमाशों ने पिता-पुत्र पर कुल्हाडी, चाकू, डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शोभित बेन 24 वर्ष निवासी पुल के उपर ग्राम मटामर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि देर शाम अपने घर के सामने नल के पास खड़ा था तभी राजीव बेन एवं राज उर्फ भोला बेन दोनों वहां पर आये और विवाद करने लगे।
राज उर्फ भोला बेन ने चाकू सीना में मारा, पापा अरूण बेन बचाने आये तो मुन्ना बेन एवं सुभाष बेन दोनेां ने आकर पापा को डंडा से सिर में मारा मुन्ना बेन ने कुल्हाड़ी से उसे हाथ में चोट पहुंचा दी। पुलिस के मुताबिक सुभाष बेन 42 वर्ष, दिनेश उर्फ मुन्ना बेन 18 वर्ष, राजीव बेन 21 वर्ष, राज उर्फ भोला बेन 19 वर्ष सभी निवासी मटामर को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवित गिरफ्तार कर लिया गया।