ढाका, 18 अगस्त (वार्ता) बंगलादेशी सरकार ने दुनिया में अन्य जगहों पर मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंकीपोक्स प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की जांच करने का फैसला किया है।
ढाका में देश के प्रमुख हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शनिवार को ऐसे यात्रियों के तापमान की जांच शुरू कर दी गयी।
इसके अलावा एयरलाइंस को सतर्क रहने और किसी भी यात्री में लक्षण पाए जाने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने के लिए कहा गया है।
हवाई अड्डे के अनुसार जो भी व्यक्ति मंकीपॉक्स रोगी पाया जाएगा, उसे सीधे ढाका के निर्दिष्ट अस्पताल में भेजा जाएगा। फिलहाल बंगलादेश में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है।