इशान और सुथार की पारियों से इंडिया सी का विशाल स्कोर

अनंतपुर (वार्ता) इशान किशन की शतकीय पारी के बाद मानव सुथार की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दलीप ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में शुक्रवार को इंडिया सी की टीम ने 525 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर इंडिया बी ने भी बिना कोई विकेट खोए 124 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की है।

आज दिन की शुरुआत इंडिया सी ने पांच विकेट पर 357 के स्कोर से आगे की अभी टीम के स्कोर में 25 रनों का इजाफा हुआ कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (58)को मुकेश कुमार ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसे बाद मयंक मार्कंडेय भी (17) रन बनाकर आउट हो गये। हालांकि अंशुल कंबोज ने कुछ देर तक मानव सुथार के साथ आठवें विकेट लिये 55 रन जोड़े। अंशुल कंबोज (38) और विजयकुमार वैशाख (12) रन बनाकर आउट हुये। मानव सुथार ने 82 रनों की शानदार पारी खेली और टीम के स्कोर को 525 तक पहुंचाया।

इंडिया बी की ओर से मुकेश कुमार और राहुल चाहर ने चार-चार विकेट लिये। नवदीप सैनी और नितीश कुमार रेड्डी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया बी की टीम के लिए कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और नारायण जगदीशन ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए बिना कोई विकेट खोए 124 रन बना लिये है। हालांकि वह अभी इंडिया सी के स्कोर से 401 रन पीछे है।

Next Post

जयशंकर ने जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन के नए भवन का किया उद्घाटन

Sat Sep 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिनेवा/नयी दिल्ली, (वार्ता) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र, विश्व व्यापार संगठन और निरस्त्रीकरण सम्मेलन में भारत के स्थायी मिशनों के नए भवन का उद्घाटन किया। साथ ही भवन में हंसा मेहता हॉल का […]

You May Like